
आज हमारे घांची के गौरव मां भारती के लाडले सपूत लोकप्रिय कर्मयोगी ओजस्वी यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्म दिवस घांची समाज रॉयल ग्रुप द्वारा धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर आज दिनाक 17 सितंबर 2022 को गौ माता के फिर एक बार 150 kg का ओषधी युक्त रोटी बनाकर लंपी केयर कांजी हाउस में लंपी से पीड़ित गयो में वितरण की गई और गौ माता की इस बीमारी से छुटकारे के लिए भगवान से प्राथना की जो इस अवसर पर पार्षद धनराज घांची घेवर चन्द भाटी महेश कुमार भाटी प्रभु भाटी सूजाराम गहलोत पारस तुलाराम भाटी केसाराम भाटी पुखराज चौहान दिनेश भाटी गोविंद गहलोत पारस गहलोत जसराज चौहान रूपाराम सोलंकी और रॉयल ग्रुप के सदस्य मौजूद थे🙏🙏🙏🙏